रांची। राजधानी रांची के लाखों लोगों को आज पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रूक्का स्थित पुराने फिल्ट्रेशन प्लांट में साफ-सफाई और पाइपलाइन की मरम्मत के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। इस कारण शहर के कई प्रमुख इलाकों में पानी की एक-एक बूंद को तरसना पड़ सकता है।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक जलापूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। हालांकि, मरम्मत कार्य देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यदि रात में भी जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी तो शनिवार 26 अप्रैल को ही लोगों को पानी मिल पाएगा।
इस जलापूर्ति ठप का असर शहर के बड़े इलाकों में पड़ेगा। बूटी मोड़, बीआईटी मेसरा, कोकर, नामकुम, कांटाटोली, चुटिया, डोरंडा, मेन रोड, रातू रोड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिलेगा। पानी के लिए लोगों को जार खरीदना पड़ेगा या फिर वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा लेना होगा।नगर निगम की ओर से कुछ क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की तैयारी की जा रही है, लेकिन वह पूरी आबादी की आवश्यकता पूरी नहीं कर सकेगा। ऐसे में जलसंकट से निपटने के लिए लोगों को पहले से ही पानी का संग्रह कर लेने की सलाह दी गई है।
इन जगहों पर लीकेज की होगी मरम्मतरूक्का से बूटी और अन्य लाइन में पिछले कई दिनों से पानी का रिसाव हो रहा था। जुमार पुल, श्रीराम ऑटोमोबाइल (मेसरा), रूक्का मोड़ के पास, रहमान हॉस्पिटल, हुटुप और अल्पाइन फैक्ट्री के पास पाइपलाइन में लीकेज होने की पुष्टि की गई है। इन स्थानों से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिसे रोकने के लिए ही शुक्रवार को यह आवश्यक मरम्मत कार्य किया जा रहा है।जलापूर्ति विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अस्थायी असुविधा के बाद जलापूर्ति पहले से बेहतर हो जाएगी। लेकिन फिलहाल रांचीवासियों को जल संकट से जूझना पड़ेगा।लोगों से अपील: पानी का संयमित उपयोग करें और यथासंभव जल संग्रह कर लें, ताकि दिनभर की जरूरतों को पूरा किया जा सके।