पलामू: विधायक के करीबी लव मेहता की पिटाई, बालू के अवैध धंधे से जुड़ा मामला

पलामू। पलामू जिले के लेस्लीगंज में पांकी विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता के करीबी और मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पूर्व पीए लव मेहता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह मारपीट बालू के अवैध धंधे से जुड़ी हुई है।
हमलावर स्कॉर्पियो सवार, खुद को अधिकारी का करीबी बताया
लव मेहता ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो सवार लोग खुद को एक अधिकारी का करीबी बता रहे थे। उनका कहना था कि जिस गाड़ी से हमलावर आए थे, उसी गाड़ी का इस्तेमाल अधिकारी कई बार छापेमारी के दौरान कर चुका है।
लेस्लीगंज थाना में एफआईआर दर्ज
इस मामले को लेकर लव मेहता ने लेस्लीगंज थाना में डब्लू पांडे, अभिनय कुमार और चंदन राय सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रास्ता रोककर लाठी-डंडों से पीटा, पिस्तौल भी लहराया
एफआईआर के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह 3 बजे की है। लव मेहता अपनी स्कॉर्पियो (जेएच03एसी 5761) से पेट्रोल पंप की ओर बढ़ रहे थे, तभी सामने से एक अन्य स्कॉर्पियो (जेएच 11 क्यू 6130) आकर रुक गई। उसमें सवार लोगों ने नाम पूछते ही उन पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास पिस्तौल भी थी। लव मेहता और उनके भतीजे को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। अपनी जान बचाने के लिए वे गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले।
गाड़ी से मोबाइल और 20,000 रुपये गायब
घटना के बाद जब उन्होंने अपनी गाड़ी की जांच की, तो उनका और उनके भतीजे का मोबाइल फोन और 20,000 रुपये गायब मिले।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासा संभव
लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने जांच तेज कर दी है और मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।