लातेहार: ने इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए दिया 55.69 लाख का अनुदान

लातेहार। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की तुबेद कोल माइन ने जिला प्रशासन को इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन) के जीर्णोद्धार (रेनोवेशन) के लिए 55,69,288 रुपये का चेक प्रदान किया है। बुधवार को डीवीसी तुबेद कोल माइन के वरीय महाप्रबंधक (माइनिंग) अरविंद कुमार ठाकुर ने यह प्रतीकात्मक चेक अपर समाहर्ता रामा रविदास को सौंपा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने डीवीसी के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
डीवीसी की सीएसआर पहल
इस मौके पर ठाकुर ने बताया कि डीवीसी अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) नीति के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग करता रहा है। उन्होंने कहा कि तुबेद कोल परियोजना क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है और जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस प्रदान की गई हैं। इसके अलावा, स्थानीय लोगों के लिए दैनिक उपयोग की सामग्री और कंबलों का भी वितरण किया गया है। डीवीसी का उद्देश्य न केवल ऊर्जा और खनन के क्षेत्र में योगदान देना है, बल्कि समाज के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाना है।