रांची: SSC CGL पेपर लीक मामले में 8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

रांची। SSC CGL पेपर लीक मामले की जांच कर रही CID की टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये वसूलने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच आईआरबी के सिपाही, एक असम राइफल्स का जवान, एक होमगार्ड जवान और असम राइफल्स के एक जवान का रिश्तेदार शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े अहम खुलासे
CID की जांच में पता चला कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला एक व्यक्ति है, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। जांच एजेंसी ने कहा कि ये आरोपी परीक्षा से पहले छात्रों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
CID ने कहा – मूल पेपर लीक होने के सबूत नहीं
जांच एजेंसी का कहना है कि अभी तक इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला है कि SSC CGL का मूल पेपर लीक हुआ था। CID के अनुसार, गिरोह के सदस्यों ने पेपर देने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे तो ऐंठे, लेकिन अभी तक यह साबित नहीं हो सका है कि परीक्षा का असली प्रश्नपत्र लीक हुआ था।
कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर लगाई रोक
यह मामला झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां अदालत ने SSC CGL परीक्षा के अंतिम रिजल्ट पर रोक लगा दी है। CID ने छात्रों से भी पेपर लीक के सबूत मांगे थे, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने 5 मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य एजेंसी को सौंपे थे। इन मोबाइल फोनों की फॉरेंसिक जांच कराई गई, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
छात्रों ने किया था प्रदर्शन
पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। छात्रों ने परीक्षा रद्द करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल CID इस पूरे घोटाले की गहराई से जांच कर रही है और मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।