गढ़वा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
रमना प्रखंड के हरदागकला गांव के शिव शंकर राम ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां जितनी देवी के नाम से डोभा निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। लेकिन, योजना को शुरू करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के बदले बीपीओ प्रभु कुमार ने 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी ने जाल बिछाकर पकड़ा
शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद 24 मार्च 2025 को एसीबी ने मामला दर्ज किया। इसके बाद 25 मार्च को दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जाल बिछाया गया। बीपीओ प्रभु कुमार को शिव शंकर राम से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
गिरफ्तार 38 वर्षीय प्रभु कुमार गढ़वा जिले के बरगड़ थाना क्षेत्र के गड़िया गांव का निवासी है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।