पलामू: अवैध पत्थर जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर हमला, पांच वनरक्षी घायल

पलामू। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा जंगल में शनिवार देर रात अवैध पत्थर जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में पांच वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हमला?
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बसडीहा जंगल में अवैध पत्थर खनन कर ट्रैक्टरों से ढोया जा रहा है। दोपहर में अधिकारियों ने इलाके का मुआयना किया और रात में कार्रवाई करने का फैसला किया। रात करीब 11 बजे वन विभाग की 16 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। मौके पर दो ट्रैक्टर पत्थर लादकर जाते दिखे, जिन्हें टीम ने रोक लिया। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अचानक ‘चोर-चोर’ का शोर मचाते हुए वनरक्षियों पर हमला कर दिया।
लाठी-डंडों से हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए
हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से वनरक्षियों पर हमला बोल दिया। मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक पत्थर लदे ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। वनरक्षी आशुतोष तिवारी ने बताया कि जान बचाने के लिए टीम के सदस्य इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कई वनरक्षी बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस पहुंची तो भागे हमलावर
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ और एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। वनरक्षी आशुतोष तिवारी का पैर टूट गया है, जबकि सरसिज उरांव, लक्ष्मीकांत, राकेश रौशन और पंकज कुमार के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।