जामताड़ा: 5 साल की बच्ची की हत्या मामले में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
जामताड़ा। जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुई 5 साल की मासूम बच्ची मति मुर्मू की हत्या के मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को थाना का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
एसआईटी जांच की मांग
जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी संदेह है और वे इसके निष्कर्ष से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने विशेष जांच दल (SIT) गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
मामले को लेकर थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि ग्रामीणों का ज्ञापन एसपी को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाने में भारी पुलिस बल तैनात
प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, जिसके मद्देनजर थाना में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया।
