छत्तीसगढ़: बस्तर में दो बड़ी मुठभेड़ों में 24 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और कांकेर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में फोर्स ने 24 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें बीजापुर में 20 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने ऑटोमैटिक हथियारों सहित सभी के शव बरामद कर लिए हैं। इस कार्रवाई में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हो गया।
बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर घुसी फोर्स, मुठभेड़ जारी
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के अंदर प्रवेश किया है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा कांकेर-नारायणपुर सीमा पर भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
IED ब्लास्ट में दो जवान घायल
नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस इलाके में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
गृहमंत्री अमित शाह का बयान
गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि "जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।"
इस साल अब तक 71 नक्सली ढेर, 290 हथियार जब्त
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, 2024 में अब तक 71 नक्सली मारे जा चुके हैं और अलग-अलग मुठभेड़ों में करीब 300 नक्सलियों को ढेर किया गया है। इसके अलावा, 290 हथियार भी जब्त किए गए हैं।
एंड्री इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरा
पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी के आधार पर दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया। एक दिन पहले जवानों ने एंड्री इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था। गुरुवार सुबह से ही जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
SP बोले- ऑपरेशन जारी रहेगा
बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और इसके खत्म होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने कहा कि हिरोली कैंप से जवान निकले हैं और लगातार ऑपरेशन जारी है।