रामगढ़: उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपू में नक्सली हमला, सीसीएल कर्मी घायल

रामगढ़। रामगढ़ जिले के उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपू में नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हथियारबंद नक्सलियों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें एक सीसीएल कर्मी गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है और फिलहाल उसका इलाज सीसीएल अस्पताल में चल रहा है।
जेसीबी को जलाया, हाईवा को किया क्षतिग्रस्त
घटना के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने मौके पर खड़ी एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया, जबकि दो अन्य जेसीबी और तीन हाईवा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस पहुंचते ही फरार हुए नक्सली
घटना की सूचना मिलते ही उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखते ही नक्सली भाग निकले। हालांकि, तब तक जेसीबी पूरी तरह जल चुकी थी।
10 संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची जिले के हेंदेगीर-छापर इलाके से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
किस संगठन का हाथ?
अक्सर ऐसी घटनाओं के बाद कोई न कोई नक्सली संगठन जिम्मेदारी लेता है, लेकिन इस बार अब तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।