रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष लोअर बर्थ कोटा : अश्विनी वैष्णव

दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को लोअर बर्थ की सुविधा दे रहा है। रेलवे ने इनके लिए विशेष कोटा तय किया है, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक हो सके।
टिकट बुकिंग के दौरान स्वचालित सुविधा
रेल मंत्री ने बताया कि टिकट बुकिंग के समय, उपलब्धता के आधार पर, इन यात्रियों को स्वतः लोअर बर्थ आवंटित की जाती है, भले ही उन्होंने इसका विकल्प न चुना हो। इससे वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं को ऊपरी बर्थ पर चढ़ने की परेशानी नहीं होगी।
हर क्लास में लोअर बर्थ का कोटा
रेलवे ने सभी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए कोटा तय किया है:
- स्लीपर क्लास – प्रति कोच 6-7 लोअर बर्थ
- एसी 3 टियर (3AC) – 4-5 लोअर बर्थ
- एसी 2 टियर (2AC) – 3-4 लोअर बर्थ
- दिव्यांग यात्रियों के लिए – स्लीपर क्लास में 4 बर्थ (2 लोअर बर्थ सहित), 3AC/3E में 4 बर्थ (2 लोअर बर्थ सहित), और आरक्षित सेकंड सिटिंग (2S) या एसी चेयर कार (CC) में 4 सीटें आरक्षित
यात्रा के दौरान भी दी जाएगी प्राथमिकता
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि यदि यात्रा के दौरान लोअर बर्थ खाली रहती है, तो इसे पहले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों और गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी, भले ही उन्हें पहले मिडिल या अपर बर्थ आवंटित की गई हो। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देना है ताकि उनका सफर आरामदायक और सुरक्षित हो सके।