हजारीबाग: चतरा के एक और छात्र की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
हजारीबाग। हजारीबाग में मंगलवार देर रात चतरा जिले के एक और छात्र की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है, जो हजारीबाग में रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा था। तीन दिन पहले एक अन्य छात्र सोनू कुमार का शव तालाब से बरामद हुआ था। दोनों ही छात्र टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के रहने वाले थे।
हत्या की आशंका, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
श्रवण कुमार होली की छुट्टियां मनाकर हाल ही में गांव से हजारीबाग लौटा था। मंगलवार रात उसकी लाश बरामद होने के बाद परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। रविवार को हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज के छात्र सोनू कुमार का शव जबरा और कनहरी पहाड़ी के बीच डोभा में मिला था। वह 13 मार्च को घर से अपने शैक्षणिक दस्तावेजों से जुड़े काम के लिए हजारीबाग आया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला सोनू के पिता हीरामन साव ने गोतिया के साथ चल रहे पुराने विवाद का जिक्र करते हुए सात लोगों को नामजद आरोपी बनाकर कोर्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस दोनों मामलों की कड़ी जोड़ने में जुटी
दो छात्रों की लगातार संदिग्ध मौत के बाद पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं? पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।