पाकुड़: बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग, गहना साफ करने के बहाने उड़ाई सोने की चेन

पाकुड़। पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। नामोपाड़ा कृष्ण मंदिर के पास 70 वर्षीय ब्यूटी इंदी अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और गहना साफ करने के बहाने उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
बातों में उलझाकर चेन छीनी, गिरने से महिला घायल
एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा महिला के पास पहुंचा और गहना साफ करने का पाउडर बेचने का बहाना बनाया। महिला को बातों में उलझाकर उसने झपट्टा मारकर चेन छीन ली। इस दौरान महिला संतुलन खोकर गिर पड़ी, जिससे उनके गले में चोट भी आ गई।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़िता जामताड़ा जिले के खागा की रहने वाली हैं और अपने मायके आई थीं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह और एएसआई किशोर टुडू मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाके में दहशत, लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह की घटना दुखद है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।