गोड्डा: 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, कारण अब भी अज्ञात

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के लोहंडिया गांव में 21 वर्षीय विवाहिता स्वीटी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार को इस घटना की जानकारी मिली, तो खिड़की तोड़कर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की एक साल की बेटी सान्वी भी है, जो अब मां के साए से वंचित हो गई।
पति श्रीनगर में करता है काम
जानकारी के अनुसार, स्वीटी के पति बिरेंद्र कुमार श्रीनगर में काम करते हैं और हाल ही में होली की छुट्टियों में घर आए थे। परिवार ने साथ मिलकर त्योहार मनाया था। बिरेंद्र ने श्रीनगर लौटने के लिए टिकट भी बुक करा लिया था, वहीं स्वीटी ने अपनी बहन के घर जाने की इच्छा जताई थी, जिसे पति ने मंजूरी दे दी थी।
पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
घटना की सूचना पर ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेजा गया है। मृतका का मायका बिहार के दलसिंहसराय साठा में है। फिलहाल, पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।